homemade hair conditioner

अब घर पर बनायें हेयर कंडीशनर: बलों को सुलझाएं और बनायें खूबसूरत

हेयर कंडीशनर बालों की देखभाल करने वाला एक प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल बालों को चमकदार, मुलायम बनाने और फ्रिज़ी बालों को स्ट्रैट लुक देने के लिए किया जाता है। हेयर कंडीशनर के इस्तेमाल से बालों का उलझना और टूटना कम होता है। हेयर कंडीशनर डैमेज बालों को भी रिपेयर करता है। हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल हर बार बालों को शैम्पू से धोने के बाद किया जाता है।

ये भी पढ़ें

हेयर कंडीशनर लगाना क्यों ज़रूरी है 

असल में हेयर कंडीशनर बालों के लिए मॉइस्चराइजर का काम करता है। यह हर एक बाल को नौरीश करके उसे हेल्थी बनाता है। शैम्पू से बाल धोने पर उसमे पाए जाने वाले केमिकल्स से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। कंडीशनर आपके बालों को फिर से चिकना और चमकदार बनाता है। शैम्पू बालों की जड़ों में मौजूद आयल ग्लांड्स की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचाकर उन्हें खोल देता है, कंडीशनर इसे वापस सील कर देता है  और बालों के नेचुरल आयल को बर्बाद होने से बचाता है। हेयर कंडीशनर बालों को सॉफ्ट और मजबूत भी बनाता है, साथ ही टूटना और झड़ना भी रोकता है।

होम मेड हेयर कंडीशनर

होम मेड हेयर कंडीशनर में मौजूद एलो वेरा और गुलाब जल के बहुत से फायदे हैं। ये दोनों ही इंग्रेडिएंट्स बालों के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट हैं और नेचुरल कंडीशनर हैं। एलो वेरा में प्रोटियोलिटिक नाम का एक एंजाइम होता हैं जो सर के डेड सेल्स का रिपेयर करता हैं। यह एक बेहतरीन कंडीशनर के रूप में भी काम करता है और आपके बालों को चिकना और चमकदार बनाता है। यह बालों का बढ़ने में भी मदद करता है और साथ ही सर की खुजली को रोकता है, रूसी को कम करता है और आपके बालों को घना बनाता है। गुलाब जल को पी एच लेवल का बैलेंस करने के लिए जाना जाता है क्योंकि इसका पी एच बालों के जितना ही होता है। यह डैमेज बालों को भी ठीक करने में मदद कर सकता है। गुलाब जल एक नेचुरल एंटीसेप्टिक है और इसलिए यह फंगल इन्फेक्शन की वजह से होने वाले रूसी को कम या ख़तम कर सकता है।

इंग्रेडिएंट्स

  • एलो वेरा की एक टहनी (बालों की लम्बाई के हिसाब से कम या ज़्यादा भी ले सकते हैं)
  • दो चम्मच गुलाब जल

हेयर कंडीशनर बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एलो वेरा की टहनी लेलें और उसको ऊपर से छील कर अंदर से जेल का निकल लें।
  • जेल का ब्लेंडर जार में रख कर बारीक पीस लें।
  • जेल का तब तक ब्लेंड करें जब तक जेल झागदार पानी जैसा न हो जाये।
  • उसके बाद उसे एक साफ़ कटोरी में निकल लें।
  • जेल में दो चम्मच गुलाब जल का अच्छे से मिलालें।
  • तैयार हो चुके कंडीशनर का किसी भी साफ़ स्प्रे बोतल में भर लें।

कैसे लगाएं हेयर कंडीशनर

  • सबसे पहले बालों का किसी अच्छे शैम्पू से धोलें।
  • उसके बाद स्प्रे की मदद से हेयर कंडीशनर का बालों में लगाएं।
  • एक से दो घंटे तक लगे रहने दें।
  • उसके बाद पानी से अच्छे से धोकर साफ़ करलें।
  • अच्छे नतीजों के लिए इस हेयर कंडीशनर का हर बार शैम्पू के बाद लगाएं।

होम मेड हेयर कंडीशनर लगाने के फायदे

  • यह बालों को मुलायम बनाता है।
  • बालों का उलझना कम करता है।
  • बालों के रंग को लम्बे समय तक बनाये रखता है।
  • बालों का झड़ना कम करता।
  • बालों का टूटना रोकता है और उसे देसरे नुकसान से भी बचाता है।
  • बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है।

फ्रेंड्स अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट करके ज़रूर बताएंI आप के पास अगर कोई और टिप या ट्रिक हो तो शेयर कर सकते हैI आशा है आपको होम मेड हेयर कंडीशनर बनाने का ये तरीका पसंद आएगा। और ज़्यादा ब्यूटी टिप्स और फिटनेस टिप्स को जानने के लिए मेरा यूट्यूब चैनल ” Beautiful You ” ज़रूर चेक करें। किसी भी सवाल या जवाब के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें।