हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन से बने फेस पैक

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन से बने फेस पैक

बेसन एक बेहतरीन एक्सफ़ोलीएटिंग एजेंट है जो स्किन से डेड सेल्स और गंदगी को हटाने में बहुत असरदार है । बेसन के पैक मैल को पोर्स के अंदर और स्किन की ऊपरी सतह पर गहराई से रोकने में मदद करता है । बेसन को हमेशा से ही नेचुरल पैक , उबटन और फेस वाश में इस्तेमाल किया जाता रहा है । यह एक बहुत ही अच्छा स्क्रब भी है । बेसन में सैपोनिन्स नाम का कंपाउंड पाया जाता है जो एक नेचुरल क्लींजिंग एजेंट है और स्किन को कोमलता से साफ़ करने में मदद करता है ।

ये भी पढ़ें

1. चमकदार स्किन के लिए बेसन और योगहर्ट का फेस पैक

बेसन और योगहर्ट का फेस पैक ड्राई स्किन को एक्सफोलिएट करने और स्किन को मुलायम और मॉइस्चराइज़ करने के लिए किया जाता है । बेसन ड्राई स्किन पर मौजूद परत और डेड सेल्स को बाहर निकालने में मदद करता है जबकि योगहर्ट स्किन में नमी को लॉक करके ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करता है । योगहर्ट में लैक्टिक एसिड होता है , जो स्किन के ऊपर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है और साथ ही स्किन के ऊपर मौजूद डेड सेल्स की ऊपरी परत को भी हटाता है और स्किन को अंदर से चमकदार बनाता है ।

इंग्रेडिएंट्स 

  1. बेसन  – 2 चम्मच
  2. योगहर्ट – 2 चम्मच

ऐसे बनाएं बेसन और योगहर्ट का फेस पैक

  • 2 चम्मच बेसन और 2 चम्मच योगहर्ट एक कटोरी में लेलें  ।
  • योगहर्ट और बेसन को मिलाकर एक नरम पेस्ट बनालें ।
  • अब इस पैक को चेहरे पैर लगा लें और आधे घंटे के लिए छोड़दें ।
  • आधे घंटे के बाद पैक को गुनगुने पानी से धोलें  ।

2. मुँहासे  के  लिए  बेसन  और  हल्दी  का  फेस  पैक

हल्दी एक एंटी बैक्टीरियल एजेंट है । इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुहांसे को बनाने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं । यह गोल्डन पाउडर स्किन को नेचुरल तरीके से चमकदार , हल्का और सफेद करने वाला एजेंट है ।

इंग्रेडिएंट्स

  • बेसन – 2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच
  • पानी – 1 या 1/2 चम्मच

ऐसे बनाएं बेसन और हल्दी का फेस पैक

  • एक कटोरी में बेसन , हल्दी पाउडर और पानी मिलाकर एक मोटा पेस्ट बनालें ।
  • अब इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगालें  ।
  • फेस पैक को आधा घंटा के लिए चेहरे पर लगे रहने दें ।
  • आधे घंटे के बाद गर्म पानी से धोलें ।
  • बेसन और हल्दी से बने इस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं ।

3. ऑयली स्किन के लिए बेसन और संतरे के छिलके के पाउडर का फेस पैक 

बेसन और संतरे के छिलके के पाउडर का फेस पैक नेचुरल और कोमल तरीके से स्किन के आयल को बैलेंस करने के लिए जाना जाता है । इसमें किसी भी तरह का कोई केमिकल शामिल नहीं होता है । संतरे के छिलके और बेसन दोनों स्किन की ऊपरी सतह पर और पोर्स के अंदर मौजूद एक्स्ट्रा सीबम को हटाने के लिए सबसे अच्छा नेचुरल इंग्रेडिएंट है । ये दोनों ही चीज़ें किसी भी तरह के बासी तेल को बाहर निकालने में मदद करते है और सीबम पोर्स की अंदर तक सफाई करते है । संतरे के छिलके में मौजूद विटामिन सी ऑयली स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है । इसमें स्किन में चमक लाने के खासियत भी होती है ।

इंग्रेडिएंट्स

  1. बेसन – 2 चम्मच
  2. संतरे के छिलके का पाउडर – 1चम्मच
  3. पानी – 1या 1/2 चम्मच

ऐसे बनाएं बेसन और संतरे के छिलके के पाउडर का फेस पैक 

  • एक कटोरी में बेसन , संतरे के छिलके का पाउडर और पानी मिलाकर एक मोटा पेस्ट बना लें ।
  • अब इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगालें  ।
  • फेस पैक को आधा घंटा के लिए चेहरे पर लगे रहने दें ।
  • आधे घंटे के बाद गर्म पानी से धोलें ।
  • बेसन और हल्दी से बने इस पैक को आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं ।

4. स्किन लइटेनिंग के लिए बेसन , मलाई और शहद का फेस पैक 

इस नरम और मलाईदार फेस पैक को बेसन , दूध की क्रीम और शहद को इस्तेमाल करके बनाया जाता है । यह पैक ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि यह स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है । यह पैक स्किन का रंग निखारने या टैनिंग को हटाने में बहुत असरदार होता है ।

इंग्रेडिएंट्स 

  1. बेसन – 1 बड़ा चम्मच
  2. दूध की क्रीम – 1 बड़ा चम्मच
  3. शहद – 1/2 चम्मच

ऐसे बनाएं बेसन , मलाई और शहद का फेस पैक

  • एक कटोरी में बेसन , मलाई और शहद मिलाकर एक मोटा पेस्ट बना लें ।
  • अब इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगालें  ।
  • फेस पैक को आधा घंटा के लिए चेहरे पर लगे रहने दें ।
  • आधे घंटे के बाद गर्म पानी से धोलें ।
  • बेसन , मलाई और शहद से बने इस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं ।

5. स्किन व्हिटेनिंग के लिए बेसन , दूध और बादाम का फेस पैक  

बेसन और बादाम का यह फेस पैक स्किन को वाइट करने और उसका रंग निखारने के लिए बहुत अच्छा उपाय है । यह फेस पैक टैन को हटा कर स्किन के रंग को हल्का करता है । यह फेस पैक स्किन को स्क्रब करके अच्छे से सफाई करता है और स्किन सेल्स को टाइट भी करता है ।

इंग्रेडिएंट्स

  • बादाम – 4-6
  • बेसन – 2 चम्मच
  • दूध – 1 चम्मच

ऐसे बनाएं बेसन , दूध और बादाम का फेस पैक  

  • बादाम को रात भर भिगोकर रखें और पीसने से पहले छिलके उतार दें ।
  • बादाम को पीस कर बारीक पेस्ट बनालें ।
  • बादाम के पेस्ट में दूध और बेसन मिलाकर एक मोटा पेस्ट बनालें ।
  • अब इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगालें  ।
  • फेस पैक को आधा घंटा के लिए चेहरे पर लगे रहने दें ।
  • आधे घंटे के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए इसे धीरे से धोलें ।
  • बेसन , दूध और बादाम से बने इस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं ।

अगर आपको ये आर्टिकल “हेल्दी और ग्लोइंग स्किन” के लिए बेसन से बने फेस पैक” अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें। और ब्यूटी और हेल्थ टिप्स के लिए मेरे यूट्यूब चैनल Beautiful You को भी जरूर चेक ।